पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने मध्यप्रदेश से संचालित अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर कथित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार किये गये तस्कर आपराधिक गिरोहों को हथियारों की सप्लाई करते थे. पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब की आंतरिक सुरक्षा इकाई ने मध्यप्रदेश से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और नौ अवैध पिस्तौल को जब्त किया और चार तस्करों को गिरफ्तार किया.’ डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि FIR दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘पंजाब पुलिस संगठित अपराध और अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.’ पंजाब पुलिस की आंतरिक सुरक्षा विंग को एक बड़ी सफलता मिली है.
Posted inNational