मोहम्मद मुइज्जु की सरकार बनने के बाद से ही मालदीव अपने क्षेत्र में भारत की उपस्थिति को कम से कम करने की कोशिश कर रहा है. मुइज्जु सरकार ने पिछले ही महीने मालदीव में तैनात भारतीय सैनिकों के एक समूह को वापस भेज दिया है. मालदीव में अन्य जगहों पर तैनात बाकी भारतीय सैनिक भी 10 मई तक मालदीव से वापस आ जाएंगे.इन सभी सैनिकों को भारतीय टेक्निकल टीम से रिप्लेस किया जाना है. मालदीव और भारत में जारी कूटनीतिक विवाद के बीच चीन मालदीव में अपनी पैठ जमाने की कोशिश कर रहा है. सैन्य सहायता प्रदान करने से लेकर बुनियादी ढांचे के निर्माण करने तक में चीन सक्रिय रूप से मालदीव की मदद कर रहा है. मालदीव में चीन की बढ़ती मौजूदगी से यह प्रतीत होता है कि मालदीव भारत से दूर जाने की कोशिश कर रहा है. राष्ट्रपति मुइज्जु की सरकार बनने के बाद से चीन कैसे मालदीव की मदद कर रहा है. आइए इसे कुछ पॉइन्ट्स में समझते हैं.
Posted inNational