हमारी धरती पर पत्थर हैं. धातु है. लाखों प्रजातियों के जीव-जंतु हैं. इसके अलावा अनगिनत प्राकृतिक और इंसानों द्वारा निर्मित ढांचे हैं. इमारते हैं. ब्रिज है. सड़के हैं. हर साल इनकी संख्या बढ़ रही है. ऐसे में हमारी धरती का कुल वजन कितना होता है. इसका कोई एक जवाब नहीं है. असल में धरती का वजन उसकी गुरुत्वाकर्षण शक्ति की ताकत पर निर्भर करता है. यानी इसका वजन लाखों करोड़ किलोग्राम होगा.