चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की टीम रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार गई. इस के बावजूद सीएसके के फैंस को हार का गम नहीं हुआ. उनका दिल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीत लिया. माही ने एक बार फिर विशाखापत्तनम (Vizag) में धूम मचाई. इसी मैदान पर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2005 में 148 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. अब 19 साल बाद वहीं चौके-छक्के बरसा दिए. धोनी ने आते ही लगाया चौका धोनी 17वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे. वह जब क्रीज पर आए तो टीम को 23 गेंद पर 72 रन बनाने थे. उन्होंने आते ही मुकेश कुमार की गेंद पर चौका लगा दिया. दूसरी गेंद पर उनका कैच खलील अहमद ने तोड़ दिया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी गेंद को बाउंड्री से बाहर भेजकर 4 रन बटोरे. धोनी ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर खलील अहमद को छक्का मारा. यह मैच में उनका पहला छक्का था.
Posted inNational