बांका – शत् चंडी महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

बांका – शत् चंडी महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

बांका/कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के बड़वासनी पंचायत अन्तर्गत टिटहीवरण गांव स्थित मां मनसा देवी के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री 108 श्री शत् चण्डी महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान 501 कुंवारी कन्याओं ने कुरूमटांड नदी घाट से माथे पर कलश में जल लेकर पूजा स्थल पहुंची। कलश स्थापना के बाद शाम में कथा प्रारंभ किया गया। कथा श्रवण के लिए काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

अनुष्ठान में यजमान के रूप में सुरेश प्रसाद राय एवं उनकी धर्मपत्नी है। यज्ञ कर्ता के रुप में जनकपुर धाम के रघुनाथ दास ब्रह्मचारी हैं। जबकि श्रीधाम वृन्दावन से आई भागवत कथा वाचिका साध्वी श्रद्धा किशोरी प्रवचन दे रही है। वहीं वाराणसी के श्री शंकर झा शास्त्री जी यज्ञ आचार्य की भूमिका में है। अनुष्ठान में पूजन समय सुबह साढ़े 8 बजे से 11 बजे दिन तक एवं कथा समय शाम साढ़े 6 बजे से रात्रि साढ़े 10 बजे तक है। जबकि हवन शाम साढ़े 3 बजे से शाम 5 बजे तक है। आयोजन को सफल बनाने में मठपति दीपनारायण यादव, सचिव राजीव कुमार रंजन, कोषाध्यक्ष महेश सिंह, उपाध्यक्ष नरेश यादव, उपसचिव आनंदी राय, पंचायत समिति सदस्य शीला देवी, पवन पंडित, सदस्य अशोक यादव,समाज सेवी लालू कुमार यादव,राजेश,जयराम,दिनेश आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *