स्क्रिप्ट। वर्धमान दुर्गापुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद की रैली में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में हुई मारपीट, अपनी आंखों के सामने हो रहे इस मारपीट को चुपचाप देखते रह गये प्रत्याशी कीर्ति आजाद। वर्धमान दुर्गापुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी हुए कीर्ति आजाद पूरे जोर से अपने संसदीय क्षेत्र मे चुनाव प्रचार कर रहे हैं विभिन्न इलाके में घूम कर जनसंपर्क कर खुद के लिए वोट मांग रहे हैं लेकिन रविवार को दुर्गापुर के 12 नंबर वार्ड अमराई गांव में प्रीति आजाद की रैली में ही त्रिमूल के दो गुटों में पहले झड़प हुई फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई बिगड़ते माहौल को देखते हुए और इसे रोकने लाचार, परेशान कीर्ति आजाद शंकरानंद आनंद आश्रम मंदिर में आश्रय लिए। लगभग 30 मिनट के बाद, तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी ने फिर से प्रचार करने के लिए निकले। वहीं अब इस मामले को देखते हुए भाजपा विधायक लखन गोरई ने भी तृणमूल कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है और कहा कि कीर्ति आजाद की रैली में तृणमूल कांग्रेस के ही दो घूट आमने-सामने हो गए लखन गोरई ने कहा कि दुर्गापुर की माटी बीजेपी की घाटी है और कीर्ति आजाद को यहां से खाली हाथ लौटना पड़ेगा
Posted inWEST BENGAL