उज्जैन
मुरली निगम की रिपोर्ट
पत्रकारों ने जनसंपर्क विभाग की संयुक्त संचालक को सौंपा ज्ञापन
बड़ी संख्या में पत्रकारगण रहे उपस्थित
मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के पत्रकारों का 2 एवं 4 लाख रूपये का बीमा कराया जाता है और इस वर्ष भी प्रीमियम की राशि में वृध्दि कर दी है। जिसके विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सिटी प्रेस क्लब द्वारा जनसंपर्क विभाग की संयुक्त संचालक रश्मि देशमुख को दिया गया। वही ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि किश्त की राशि बढ़ाये जाने के अलावा पत्रकारों का केशलेस उपचार नहीं किया जाता एवं महत्वपूर्ण ईलाज, दवाईयों एवं इंजेक्शन में 10 प्रतिशत की खर्च की बंदिश लगाई गई है जिससे पत्रकारों को उपचार कराने में दिक्कतें आ रही है। इन विसंगतियों को मुख्यमंत्री तत्काल दूर करें। उदाहरण के तौर पर डायबिटिज, हार्ट, आंख, बीपी एवं अन्य उपचार में कुछ जरूरी इंजेक्शन एवं दवाईयां काफी महंगे हैं। जिनकी आवश्यकता संबंधित बीमार व्यक्ति को अधिक होती है। लेकिन बीमा कंपनी ने ऐसे महत्वपूर्ण इंजेक्शनों पर यह रोक लगा रखी है कि बीमित राशि का 10 प्रतिशत ही प्रदान किया जाएगा। जिसका 4 लाख का बीमा है उसे 40 हजार की ही उक्त दवाई खरीदने के लिए राशि मिलेगी जिससे कई पत्रकारों को बीमा होने के बावजूद हजारों रूपये स्वयं के खर्च करने पड़ रहे हैं। यदि निराकरण नहीं हुआ तो पत्रकार इस संबंध में भोपाल जाकर मुख्यमंत्री से भेंट करेंगे। ज्ञापन देने वालों में सिटी प्रेस क्लब संरक्षक रमेश दास, नरेंद्र जैन, अध्यक्ष शैलेन्द्र कुल्मी, सुदीप मेहता, संजय माथुर, राजेश क़ुल्मी, मनोहर कुमावत, नीलेश सांघी, अर्पण शर्मा, मयूर अग्रवाल हरिमोहन ललावत, राजकुमार अग्रवाल, धर्मेन्द्र राठौड़, जितेन्द्र राठौड़, राज जोशी, निलेश मालवीय, सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।