लखीसराय (सुजीत कुमार) -:श्री श्री 108 चैती दुर्गा पूजा समिति भंडार के द्वारा होने वाले चैती दुर्गा पूजा को लेकर मंदिर के प्रांगण में एक बैठक रविवार 31 मार्च को आयोजित की गई। जो लोगो की सलाह के माध्यम से रखी गई जिसमें बीते 2023 के पूजा का आय व्यय का ब्यौरा संग इस इस साल के पूजा पर विशेष चर्चा की गई। पूजा के अध्यक्ष निरंजन कुमार पासवान ने बताया कि वर्षो से यहां मेला लगता आ रहा है इस बार भी मेला सुचारू रूप से ग्रामीणों की देखरेख में होगा, इनमे बुद्धिजीवी अपना सहयोग करेंगे तभी हमारा मेला सक्सेस होगा। दूसरी ओर सनोज कुमार कोषाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व से चली आ रही कमिटी के लोग ही इस बार भी पूजा की देखरेख करेंगे नए कमिटी का कोई गठन नहीं किया गया। पुजा में हर तरह का ध्यान रखा जाएगा क्योंकि अचार संघिता भी है।
मेला में स्वच्छता और स्वास्थ का ध्यान रखेंगे मेडिकल की पूरी व्यवस्था होगी ग्रामीणों का सहयोग लेते हुए शांति तरीके से मेला को मनाने का काम करेंगे। प्रशासन के लोगों से लोगों ने आश है कि प्रशासन के लोग भी हम लोगों के पूजा को शांति रुप से मनाने में सहयोग करें। इस बैठक में वर्तमान मुखिया दीपक सिंह,पूर्व मुखिया उमेश मंडल, सदस्य बबलू मंडल,गोपाल यादव,दयानंद यादव,सचिन कुमार,मनोज यादव, चिंटू यादव,रंजीत सिंह,रंजीत यादव,दामोदर मांझी,किशोर रंजन,पेट्रोल पंप संचालक विजय यादव,नंद कुमार मांझी,सुरेश मांझी संग अन्य लोग शामिल हुए।