चट्टोग्राम – इतिहास का ग्रेटेस्ट रिव्यू बांग्लादेशी कप्तान ने लिया ‘फालतू’ DRS तो लोगों ने यूं …

चट्टोग्राम – इतिहास का ग्रेटेस्ट रिव्यू बांग्लादेशी कप्तान ने लिया ‘फालतू’ DRS तो लोगों ने यूं …

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में नजमुल शान्तो ने LBW के लिए ऐसा रिव्यू लिया कि सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर मजे ले लिए. दरअसल, यह वाकया बांग्लादेश-श्रीलंका टेस्ट मैच के पहले दिन हुआ, जब श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. इस DRS रिव्यु का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. श्रीलंका के इस मैच के पहले दिन के स्टंप्स तक 4 विकेट खोकर 314 रन बना लिए हैं.

दिनेश चांदीमल (34 रन) और धनंजय डिसिल्वा (15 रन) नाबाद हैं. नजमुल ने लिया ‘फालतू’ रिव्यु दरअसल, पहले दिन श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान 44वें ओवर में चाय से कुछ समय पहले बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने गेंद को कुसल मेंडिस के पैड की ओर फेंका, लेकिन बल्लेबाज ने तुरंत गेंद को कवर फील्डर की ओर पुश कर दिया. पहली स्लिप पर खड़े बांग्लादेशी कप्तान नजमुल शान्तो ने अपने खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए LBW आउट के लिए DRS ले लिया. हालांकि, बाकी खिलाड़ियों ने DRS लेने में उतनी दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन शान्तो ने ऑन-फील्ड अंपायर रॉड टकर को डीआरएस लेने के लिए इशारा किया. रीप्ले से पता चला कि गेंद पैड की लाइन में दूर-दूर तक नहीं थी गेंद का बल्ले से सीधा संपर्क हुआ था

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *