बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफियाओं द्वारा शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है।हालांकि खड़गपुर पुलिस पुलिस अवैध शराब सेवन, निर्माण, बिक्री और भंडारण क़ो लेकर लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी कर रही है।वहीं शुक्रवार को खड़गपुर पुलिस की टीम ने थानाक्षेत्र के नक्सल प्रभावित दरियापुर गांव में छापेमारी कर शराब कारोबारियों की मंशा पर पानी फेर दिया है।अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान के तहत प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने जहां अवैध रूप से महुआ शराब की चुलाई और शराब बनाने के लिए जावा महुआ तैयार किया जा रहा था।
इस दौरान 3 हजार 8 सौ 40 लीटर जावा महुआ ,40किलो गुड़ को नष्ट किया गया एवं मौके से चुलाई जा रही 40 लीटर कच्ची देशी महुआ शराब को बरामद किया गया है।इस अभियान में खड़गपुर पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से शराब का धंधा करने वालों में हड़कंप है।इधर इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि शराब कारोबारी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निर्माण और भंडारण में जूटे हैं।लेकिन खड़गपुर पुलिस कारोबारियों के मंसूबे क़ो पूरा होने नहीं देगी।पुलिस की लगातार कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप है। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण,स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जाएगा।