उज्जैन
मुरली निगम की रिपोर्ट
श्री तेजाजी महाराज के भक्तों ने निकाला जागो जागो जुलूस
हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई तेजादशमी
उज्जैन बुधवारिया निकास चौराहा स्थित चेरिटेबल हॉस्पिटल परिसर में श्री नाग देवता व श्री सत्य वीर तेजाजी महाराज का मंदिर है जहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। वही श्री तेजादशमी के अवसर पर यहां मेला लगता है…,साथ ही रंग बिरंगी कपड़े की छतरियो को थामे श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है,,यहां बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य व परिवार की सुख समृद्धि के लिए नारियल चढ़ाया जाता है। दर्शन पूजन कर श्रद्धालुओं द्वारा आशीर्वाद लिया जाता है। यहां निजी संस्थान द्वारा प्रसाद वितरण किया जाता है।वही सुबह से देर रात तक धार्मिक आयोजन भजन संध्या होती है जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन मैं अपनी अपनी प्रसूति दी जाती है…इसी कड़ी में उज्जैन शहर में भगवान श्री तेजाजी महाराज का उनके भक्तों के द्वारा जागो जागो जुलूस निकाला जा रहा है। हाथी घोड़ा ऊंट ढोल डीजे के साथ अद्भुत अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हुए श्रद्धालु जन भक्ति में डूबे दिख रहे है।