हरियाणा के हिसार शहर के राजगढ़ रोड पर लघु सचिवालय के पास बने पेट्रोल पंप के सामने एक तेज गति में अनियंत्रित कार ने बाइक का टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार फुटपाथ से टकराकर पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई, जबकि कार सवार दो लोग घायल हो गए। हालांकि इनमें से एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरे घायल व्यक्ति को पुलिस ने अस्पताल में दाखिल करवाया है। यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुआ है। रात साढ़े 10 बजे लघु सचिवालय के पास पेट्रोल पंप के सामने एक कार व बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार बिचपड़ी निवासी सुरेश व उसकी पत्नी सुनीता दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को डायल 112 ने राजगढ़ रोड पर बने एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां सुरेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुनीता ने उपचार के दौरान रात करीब 2 बजे दम तोड़ दिया।
यह पूरा हादसा पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुआ है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात 10:32 बजे एक कार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में पेट्रोल पंप के सामने डिवाइडर के कट में से अनियंत्रित होकर कोर्ट की तरफ आ जाती है। इस दौरान वह सामने से आ रही बाइक को जोर से टक्कर मारती हुई सामने बने फुटपाथ से टकरा जाती है। कार व बाइक की टक्कर के दौरान तेज चिंगारियां भी निकलती हैं।मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक कार सवार दोनों व्यक्ति नशे में धुत थे। यही नहीं लोगों ने कार सवार दोनों व्यक्तियों को खूब खरी खोटी सुनाई। इस दौरान कुछ लोग कार सवार दोनों व्यक्तियों को पीटने की बात तक कहने लगे।