पानसेमल
गणेश उत्सव को लेकर होगा झांकियों का प्रदर्शन
झांकियों को देखने पहुंचेंगे क्षेत्रवासी
पानसेमल नगर में केदारनाथ नटराजन सहित अन्य झांकियां कल निकाली जाएगी गणेश उत्सव को दृष्टिगत रखते हुए नगर में स्थाई झांकियां बनाई गई है लगभग 1 महीने से कार्यरत झांकियों के निर्माण में लगे मार्शल संजय कोतवाल ने जानकारी में बताया कि उनके द्वारा कई वर्षों से झांकियों का निर्माण किया जाता है एवं उनकी झांकी अन्य स्थानों पर भी ले जाई जाती हे।कड़ी मेहनत के बाद अपने सहयोगियों के साथ केदारनाथ की झांकी उन्होंने बहुत ही सफाई के साथ निर्मित की है।उनके द्वारा झांकी को अंतिम रूप दिया जा रहा है,नटराजन की झांकी भी बनकर तैयार हे केवल साज सज्जा शेष है। उल्लेखनीय है कि गणेश उत्सव पर निरंतर आकर्षक झांकियों का निर्माण कर उन्हें नगर में भ्रमण भी करवाया जाता रहा है, जिसे देखने क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में आते हैं। नगर में अनंत चतुर्दशी पर भी कुछ गणेश उत्सव समितियों द्वारा गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता हैं।