पुणे रेलवे स्टेशन से एक सुरक्षाकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। रेलवे स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मी की बहादुरी का वीडियो भारतीय रेलवे ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है। जिसमें एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था
तभी वह ट्रेन की चपेट में आने से प्लेटफॉर्म पर गिर गया। युवक को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसता हुआ देख एक सुरक्षा कर्मचारी तुरंत वहां पहुंच जाता है। वह तत्परता दिखाते हुए युवक को तेजी से अपनी ओर खींचकर बचा लेता है। स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे एमएसएफ (मेडिकल सैन्स फ्रंटियर्स) स्टाफ के एक सदस्य ने भी युवक को ट्रेन के नीचे जाने से बचाने की कोशिश की। यह सारी घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।