मोइज्जू ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल एमडीपी 2018 से 2023 तक सत्ता में रही और उसके पास संसद में भी प्रचंड बहुमत था. लेकिन MDP मालदीव की स्वतंत्रता की रक्षा करने में नाकाम रही और इसे एक विदेशी देश के हाथों में छोड़ दिया. पिछले राष्ट्रपति और एमडीपी नेता मोहम्मद सालिह पर आरोप लगाते हुए मोइज्जू ने कहा,
‘राष्ट्रपति सोलिह ने एक विदेशी राजदूत के आदेश पर काम किया था, जिसकी वजह से देश को बड़ा नुकसान हुआ. इसके चलते देश अपनी सुरक्षा के मामले में पूरी तरह दूसरे देश पर निर्भर होकर रह गया.हालांकि उन्होंने किसी देश या राजनयिक का नाम नहीं लिया.