लखीसराय (सुजीत कुमार)-: जनता के सवालों पर संघर्षत योद्धा ,जननायक तथा कम्यूनिस्ट नेता कॉमरेड स्वर्गीय कार्तिक वर्मा का श्रद्धांजली सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया। यह श्रद्धांजली सभा जिला परिषद सदस्य श्री निवास की अध्यक्षता में किया गया। लोगो ने कहा कि कोई भी कम्युनिस्ट मरता नहीं है। ये आश्चर्य की बात है कि लड़ने वाला सिपाही आज नही रहे। इनका अपनापन आज हमे खल रहा है। इनमे किसी के लिए कोई भेद भाव नहीं था। जन सरोकार के मुद्दे पर इनका काम सराहनीय था।दुखी गरीब लोगो को आंसू पोछने का काम करते थे।1975 में राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की। ये वाकई में मुक्कमल कम्युनिस्ट थे। प्रकाश मंडल ने कहा कि इनको पढ़कर वामपंथी को मैंने ज्वाइन किया। ये शहीद नही आज भी लोगो के लिए प्रेरणा का स्रोत है। दीपक वर्मा ने कहा कि आदर्श कॉमरेड का सनिंन्ध्य मिलता रहा। इनका नाम कम्युनिस्ट पार्टी में सुनहरे अक्षरों में अंकित रहेगा। ये शिक्षा ,स्वास्थ्य,प्रखण्ड को लाने आदि के लिए काम किया।आज भी इनका पुत्र इस पार्टी के प्रति आज भी समर्पित है। इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि उनके सपनों को पुरा कर होगा। उनके सवालों को उठाना हमारा कर्तव्य बनता है वे मजदूर,महिला, लोगो को संगठित करने की लड़ाई लड़ते थे। इनके कामों के यहां के सदियों तक भूल नही पाएंगे। इनका सपना प्रखंड में डिग्री कॉलेज को लेकर भी आवाज उठाई गई। लोगो ने कहा कि इनके पास आने वाले लोगो में किसी भी कॉमरेड को किसी बात के लिए सोचना नही होता था। वे आने वाले कॉमरेड को खाना, आने जाने का किराया, ठहरने का स्थान दिया करते थे। इसमें राज्य परिषद सदस्य जितेंद्र कुमार,पटना जिला सचिव विश्वजीत कुमार,सीपीआईएम जिला मंत्री मोती साव, डीवाईएफआई राज्य संयुक्त सचिव दीपक वर्मा, शेखपुरा जिला सचिव सीपीआई प्रभात पांडे,शंकर राम,एवायआईएफ के रौशन सिन्हा, पूर्व जिला अध्यक्ष एआईएसएफ पटना महेश रजक,रवि विलोचन वर्मा,अरुण सिंह,विनोद भगत,रामानंद वर्मा, एलजेपी के विनय सिन्हा,बजरंगी साव,जमुई जिला मंत्री सुनील कुमार सिंह,
Posted inBihar