चीन ने मार्च के महीने में अपने आधुनिक, घातक, सटीक और खतरनाक जासूसी विमान KJ-600 अवॉक्स की सफल उड़ान की. यह चीन की नौसेना के लिए बनाया गया अगली पीढ़ी का टैक्टिकल अर्ली वॉर्निंग एयरक्राफ्ट है. इसकी तुलना अमेरिका के ई-2 हॉकआई (E-2 Hawkeye) से की जा रही है. KJ-600 टैक्टिकल अर्ली वॉर्निंग एयरक्राफ्ट के चीनी नौसेना में शामिल होने से उसकी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. चीन लगातार 24×7 आसमान से अपनी सीमाओं और दुश्मन देशों पर नजर रख सकता है. जासूसी कर सकता है.निगरानी कर सकता है. यह विमान आसमानी सर्विलांस, कमांड और कंट्रोल के लिए ही बनाया गया
Posted inInternational National