इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में गुरुवार (28 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले इस मैच में राजस्थान ने 12 रनों से धांसू अंदाज में जीत दर्ज की। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम विजयरथ पर सवार है. उसने लगातार अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया है। 186 रनों के टारगेट के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने खराब शुरुआत की थी. इसके परिणामस्वरूप उसे मुकाबला गंवाना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट गंवाकर 173 रन ही बना सकी औऱ मैच गंवा दिया. टीम के लिए ओपनर डेविड वॉर्नर ने 49 और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 44 रन बनाए. कप्तान ऋषभ पंत 28 रन ही बना सके। दिल्ली टीम की यह इस सीजन में लगातार दूसरी जीत है. उसने अब तक 2 ही मैच खेले हैं. दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. दूसरी ओर राजस्थान ने इस सीजन में जीत से आगाज किया है. उसने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 20 रनों से हराया था। अब दूसरा मैच भी जीत लिया है।