होली बीतने के साथ ही गर्मी अपना रंग दिखाने लगी है। प्रदेश में पारा सामान्य से अधिक पहुंच चुका है, धीरे-धीरे 40 डिग्री सेल्सियस को पार करने लगा है। बृहस्पतिवार को दिन का अधिकतम तापमान आगरा में सर्वाधिक रहा, यहां पर पारा 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि प्रयागराज में 40 डिग्री पहुंचा। दिन के साथ ही रात भी गर्म होने लगी है। अगले तीन दिन तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश-बिजली की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, चुर्क, बस्ती को छोड़ दें तो ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक पहुंच चुका है। फतेहगढ़ में रात सर्वाधिक गर्म रही यहां पर न्यूनतम पारा 24.2 डिग्री रहा। अलीगढ़-आगरा-उरई-हरदोई में 22 डिग्री तक पहुंच गया। अयोध्या में 15 डिग्री रहा, अन्य इलाकों में इससे अधिक ही दर्ज हुआ।पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आंधी-बारिश व बिजली की चेतावनी जारी की गई है। जिन इलाकों के लिए बिजली गिरने व आंधी की चेतावनी जारी की गई है, उनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, मुरादाबाद व आसपास के इलाके शामिल हैं। इन इलाकों में 29 और 30 मार्च को मौसम बिगड़ने के आसार हैं।
Posted inNational uttarpradesh