लोकसभा चुनाव 2024 के लिए निर्वाचन प्रक्रिया जारी है। प्रथम चरण में 40 जमुई लोकसभा सीट (सु.) के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि बीत जाने के बाद कुल 12 अभ्यर्थियों के द्वारा नामजदगी का पर्चा भरे जाने की जानकारी मिली है। नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर जमुई में भारी गहमा-गहमी देखी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत प्रथम चरण में 40 जमुई लोकसभा सीट (सु.) का चुनाव निर्धारित है। इस क्षेत्र के लिए निर्वाचन प्रक्रिया गतिमान है। नामांकन पत्र भरे जाने की अंतिम तिथि बीत जाने के बाद कुल 12 अभ्यर्थियों के द्वारा नामजदगी का पर्चा भरे जाने की बात सामने आई है। इसमें अर्चना रविदास , अरुण भारती , सकलदेव दास , जगदीश प्रसाद , उपेंद्र रविदास , संतोष कुमार दास , सुभाष पासवान , श्रवण कुमार , गुड़िया देवी , अनिल चौधरी , चंद्रशेखर कुमार और गौतम पासवान का नाम शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि प्रथम चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच 30 मार्च को होगी। नाम वापसी की तिथि 02 अप्रेल निर्धारित है। प्रथम चरण में 40 जमुई लोकसभा क्षेत्र (सु.) में 19 अप्रैल को मतदान सुबह 07 बजे से अपराह्न 04 बजे तक होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने शांतिपूर्ण , स्वतंत्र , स्वच्छ , निष्पक्ष , भयमुक्त और पारदर्शी तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया संचालित किए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही। उन्होंने सुपात्र वोटरों से अपील करते हुए कहा कि वे 19 अप्रैल को पहले मतदान फिर जलपान करें। उन्होंने प्रजातंत्र के महापर्व के लिए इसे आवश्यक ही नहीं वरन अनिवार्य करार दिया।
Posted inBihar