पिछले चुनाव में अमेठी सीट से राहुल गांधी खड़े थे और स्मृति ईरानी ने उनको उनके ही गढ़ में हराया था। ऐसे में इस आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस इस बार स्मृति ईरानी के सामने किसको उतारने वाली है। अमेठी सीट पर कांग्रेस ने अबतक किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर तंज कसा है। केरल में वायनाड से राहुल को फिर से टिकट देने के लिए सबसे पुरानी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे पता चलता है कि अमेठी अब पार्टी के पसंदीदा सीटों में शामिल नहीं है। ईरानी ने कहा, “क्या कांग्रेस को अपने चुनाव चिन्ह पर अमेठी से लड़ने के लिए कोई मिल सकता है? शायद यह पहली बार है कि कांग्रेस अमेठी से अपना उम्मीदवार घोषित करने से डर रही है।”