कोलकाता – कोलकाता एयरपोर्ट पर आपस में भिड़े इंडिगो और एयर इंडिया के विमान पायलट पर एक्शन

कोलकाता – कोलकाता एयरपोर्ट पर आपस में भिड़े इंडिगो और एयर इंडिया के विमान पायलट पर एक्शन

कोलकाता एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. कोलकाता एयरपोर्ट पर दो फ्लाइट्स के बीच हल्की टक्कर हो गई. हालांकि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. यह घटना उस समय घटी जब रनवे से गुजरते समय इंडिगो (IndiGo) एयरलाइंस का विमान एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के एक विमान से जाकर टकरा गई। दोनों विमानों के विंग एक दूसरे से टकरा गई. इसमें से एक विमान चेन्नई के लिए उड़ान भर रहा थी तो वहीं दूसरा विमान दरभंगा जा रहा था. घटना सुबह करीब 11 बजे हुई. इस दुर्घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. टक्कर के बाद चेन्नई जा रहे विमान का विंग टिप टूट गया. वहीं दूसरे विमान का विंग इस टक्कर के बाद टूटकर गिर गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को घटना की जानकारी दे दी गई है. विमानन नियामक संस्था ने मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब एयर इंडिया की एक फ्लाइट सुबह करीब 10.40 बजे चेन्नई के लिए उड़ान भरने के लिए तैयारी कर रही थी। घटना के समय विमान में 6 केबिन क्रू के साथ 163 यात्री बैठे हुए थे. वहीं इंडिगो की फ्लाइट जिसे कोलकाता से दरभंगा के लिए उड़ान भरना था, उसमें 6 केबिन क्रू के साथ 149 यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक विमान के पायलट को फिलहाल रोस्टर से हटा दिया गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद की तस्वीर भी सामने आ गई है. इसमें विमान के विंग का एक हिस्सा जमीन पर गिरा हुआ दिख रहा है। वहीं दूसरे विमान के विंग में हुए नुकसान को भी देखा जा सकता है। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में विमान में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई. क्रू सहित सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *