पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इतिहास रच दिया है. इस टीम ने बुधवार (27 मार्च) को आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा 277 रनों का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया है. SRH ने इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) को 31 रनों से करारी शिकस्त दी. मुंबई के सामने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा 278 रनों का टारगेट था, जिसके जवाब में MI टीम 5 विकेट गंवाकर 246 रन ही बना सकी और लगातार दूसरा मुकाबला गंवा दिया.मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 24 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी और टीम के लिए 34 गेंदों पर सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या (24) और टिम डेविड (42 नाबाद) ने आखिर में कुछ अच्छी पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. सनराइजर्स टीम के लिए कप्तान पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने 2-2 विकेट झटके. शाहबाज अहमद को 1 सफलता मिली.