अमेरिका – क्यों और कैसे हुआ बाल्टीमोर ब्रिज हादसा जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

अमेरिका – क्यों और कैसे हुआ बाल्टीमोर ब्रिज हादसा जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

26 मार्च 2024 की अलसुबह अमेरिका के बाल्टीमोर में डाली (Dali) नाम के विशालकाय कार्गो शिप ने फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज (Francis Scott Key Bridge) को टक्कर मार दी. लोहे का आर्क ब्रिज ताश के पत्तों की तरह गिर गया. इसे लेकर बड़े कार्गो जहाजों को चलाने वाले वेटरन शिप ऑफिसर कैप्टन एलन पोस्ट ने कई वजहें बताईं. बताया कि बंदरगाह पर कैसे जहाज को लाया और निकाला जाता है? कैप्टन एलन पोस्ट ने कहा कि अच्छी बात ये थी कि हादसा रात में हुआ. इस समय बंदरगाह और उसके आसपास यातायात और लोग कम रहते हैं. दिन में यह हादसा होता तो ज्यादा लोग मरते या घायल होते. आमतौर पर बंदरगाह के शिप पायलट आसपास के बड़े जहाजों के मास्टर या कैप्टन को सुरक्षित निकलने का रास्ता बताते हैं. बंदरगाह या प्रशासन के लोग जहाज को सुरक्षित निकलने का सही तरीका गाइड करते हैं. क्योंकि उन्हें लोकल चीजों की जानकारी होती है. जबकि बाहर से आने वाले जहाज के साथ ऐसा नहीं है. उसके कैप्टन को भी नहीं पता होता कि कौन सी दिक्कत, कहां और किस तरह से आएगी? बंदरगाह के शिप पायलट और जहाज के कैप्टन में कॉर्डिनेशन जरूरी आमतौर पर इतने बड़े जहाज के कैप्टन क्लोज-क्वार्टर मैन्यूवरिंग में एक्सपर्ट होते हैं. यानी टगबोट्स के साथ सामंजस्य और डॉकिंग जैसे काम. साथ ही सही बर्थ पर जहाज को खड़ा करना. पायलट जहाज के मास्टर यानी कैप्टन को सलाह देते हैं कि किस तरह से ऐसे हादसों से बचा जा सकता है. ताकि सुरक्षित तरीके से नदी या ऐसे रास्तों को पार किया जा सके.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *