होली के बाद मौसम पर अब तेजी से चुनावी रंग चढ़ रहा है. पहले चरण की सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने को है तो वहीं अभी भी कई सीटें ऐसी हैं जहां से टिकटों का ऐलान बाकी है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 63 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली ही लिस्ट में खीरी सीट से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया था जबकि पीलीभीत से वरुण गांधी को टिकट नहीं दिया गया है. ऐसे में अब नजरें कैसरगंज सीट पर टिक गई हैं. कैसरगंज सीट से तीन बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह का क्या होगा? बीजेपी छह बार के सांसद बृजभूषण पर दांव लगाएगी या किसी नए चेहरे को उतारेगी, इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. टिकट पर संशय के बीच बृजभूषण शरण सिंह के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने अटकलों को और हवा दे दी है.
Posted inNational uttarpradesh