भोजपुर विधानसभा में गोंडवाना वंश की पारंपरिक पूजा स्थल केरी महादेव और भोजपुर शिव मंदिर एवं वन मण्डल ओबेदुल्लागंज की देलावाड़ी रेंज में स्थित रानी कमलापति का गिन्नौरगढ़ किला आदिवासी समाज के धार्मिक स्थलों में प्रमुख हैं इन स्थानों पर पूजा के लिए स्थाई अनुमति एवं मंदिर निर्माण के लिए जगह के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का युवा प्रभाग जनपद पंचायत ओबैदुल्लागंज के सामने 7 दिन के धरने पर बैठा है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष रवि धुर्वे का कहना है कि भोजपुर, केरी के महादेव और गोंडवाना रानी कमलापति के महल गिन्नौरगढ़ पर हमें पूजा करने की और आने जाने की स्थाई अनुमति प्रदान की जानी चाहिए वही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा प्रभाग के प्रदेश महासचिव का कहना है कि गौरवशाली गोंडवाना इतिहास होने के बावजूद हमें आज अपने पुरातात्विक धरोहर और गोंडवाना साम्राज्य की धरोहरों पर जाने और वहां पूजा करने से भी रोका जा रहा है ।
Posted inMadhya Pradesh