निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया का आगाज किया जा चुका है। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने भी अपनी कमर कस ली है और तैयारियों में जुट गए हैं। चुनाव में सभी की नजर 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश पर टिकी हैं। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बुधवार से अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद करने जा रहे हैं। खास बात ये है कि सीएम योगी चुनाव प्रचार अभियान का आगाज मथुरा से करेंगे। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वह लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। सीएम योगी इसके अलावा मेरठ और गाजियाबाद में भी बीजेपी के प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने विभिन्न राज्यों के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इसमें सीएम योगी का भी नाम है।
Posted inNational uttarpradesh
उत्तर प्रदेश – मथुरा से चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे सीएम योगी श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर भी…
