अफगानिस्तान में महिलाओं का हाल बेहाल है। महिलाओं की स्थिति पहले ही अफगानिस्तान में कोई बहुत अच्छी नहीं थी लेकिन जब से तालिबान ने शासन की बागड़ोर संभाली है, महिलाओं की हालत बद से बदतर हो गई है। तालिबान शासन ने महिलाओं पर तमान तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं। अब इसी क्रम में तालिबान के सुप्रीम लीडर मुल्ला हिबातुल्लाह अखुंदजादा ने महिलाओं के खिलाफ एक नया फरमान जारी किया है। फरमान के मुताबिक जो भी महिला पति के अलावा किसी दूसरे पुरुष के साथ संबंध बनाने के मामले में दोषी हुई तो उसकी पत्थरों से मार-मारकर हत्या कर दी जाएगी।
Posted inInternational National
अफगानिस्तान – तालिबान का फरमान महिला ने किसी और से बनाए संबंध तो पत्थरों से मार-मारकर दी जाएगी…
