लद्दाख – लड़ाई जारी रहेगी ये कहकर सोनम वांगचुक ने 21वें दिन खत्म किया अनशन

लद्दाख को राज्य का दर्जा दिए जाने और उसे संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर 21 दिनों से धरने पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) ने अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी है. हालांकि 21 दिनों तक नमक और पानी पर जीवित रहने के बाद, जलवायु कार्यकर्ता और शिक्षा सुधारक वांगचुक ने कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी. बता दें, कि इससे पहले उन्होंन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोगों से किए वादे पूरा करने की अपील की. इसी बीच अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर सोनम वांगचुक के लिए अखिलेश ने आवाज उठाई है. क्या कहा अखिलेश यादव ने ? अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, कि पानी और नमक के सहारे अनशन करने वालों का महत्व वो भाजपा क्या समझेगी, जिसकी आंख का पानी मर गया है. जो नमक का कर्ज तक चुकाना नहीं जानते. देश की जनता सोनम वांगचुक जी के लद्दाख और देश की सीमाओं की रक्षा के लिए किये जा रहे संघर्ष में हर तरह से उनके साथ है.हम सबका ‘सम्पूर्ण समर्थन’ देते हैं, उनके इस आंदोलन को कामयाब बनाएगा. भाजपा के अहंकार ने उसकी देखने, सुनने और समझने की शक्ति छीन ली है. ये भाजपा का पतनकाल है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *