बाजपुर
आमिर हुसैन की रिपोर्ट
दीपक श्रीवास्तव बने तेजस्विनी समिति के उत्तराखण्ड प्रभारी
भर्तियों में हुए घोटाले की सी.बी.आई. जाँच की मांग
तेजस्वनी सेवा समिति के अध्यक्ष पं. विमल शर्मा ने बाजपुर के वार्ड नं.3 मौ. रामभवन निवासी युवा नेता दीपक श्रीवास्तव को तेजस्विनी समिति का उत्तराखण्ड प्रभारी मनोनीत किया हैं। साथ ही समिति के आम जन व समाज हितार्थ कार्यों को उत्तराखण्ड में हर चौखट तक पहुँचाने की अपेक्षा की हैं। नवनियुक्त उत्तराखण्ड प्रभारी दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि समिति द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निर्वह्न वह पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ करेगें। साथ ही युवाओं के हकों पर डाका डालने वाले घोटालेबाजों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए पूरे प्रदेश में जनांदोलन चलाया जाएगा। जिस तरह से नेताओं ने सत्ता का दुरूपयोग करते हुए अपने सगे संबंधियों को रेबड़ियों की तरह नौकरी बाँटी है, उससे उत्तराखण्ड का युवा अपने को ठगा महसूस कर रहा हैं। युवाओं का राजनेताओं से पूर्ण रूप से विश्वास उठ गया हैं। उन्होंने माँग की कि भर्तियों में हुए घोटाले की सी.बी.आई. जाँच होनी चाहिए। वही इस मौके पर समिति सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष आदेश कुमार, सदस्य लाखन सिंह, रामकिशोर, राजकुमार शर्मा, हरीश शर्मा, कमल बोस, शुभम, अमर सिंह, ऋतिक, सुनील कुमार आदि थे।