लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के सांसद और दिग्गज नेता रवनीत बिट्टू ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. रनवीत बिट्टू पंजाब के जानेमाने नेता हैं. उनका भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है. पिछले चुनाव में बिट्टू ने कांग्रेस के टिकट से लुधियाना लोकसभा क्षेत्र से बड़ी जीत दर्ज की थी. पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. भाजपा में शामिल होते समय बिट्टू ने पंजाब के प्रति पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विशेष लगाव की सराहना की. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में, मैंने देखा है कि पीएम मोदी और अमित शाह को पंजाब से बहुत प्यार है. वे पंजाब के लिए बहुत सारे विकासात्मक कार्य करना चाहते हैं.
Posted inNational