भारतीय सेना ने हाल ही में अपने एक शानदार हथियार का प्रदर्शन किया. यह लाया तो गया था सोवियत संघ से लेकर इसे भारत में ही अपग्रेड करके और खतरनाक बना दिया गया है. इस दोनाली ऑटोकैनन का नाम है जेनिटनाया उस्तानोवका (Zenitnaya Ustanovka- ZU). भारतीय सेना के पास ऐसे करीब 470 हथियार हैं. इन्हें सोवियत संघ से खरीदने के बाद भारत में ही अपग्रेड किया गया. इसमें इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल फायर कंट्रोल सिस्टम लगाया गया. ताकि यह दुश्मन को ट्रैक कर सके. पहचान सके. हमला कर सके.