कैमूर में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में सरकारी विद्यालय के शिक्षक पर केस दर्ज हुआ है। कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार के आदेश पर चैनपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी ने थाने में मामला दर्ज कराया है। गौरतलब हो कि चैनपुर प्रखंड के शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसमें शिक्षक द्वारा सासाराम संसदीय क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए प्रचार करते वीडियो वायरल हुआ। इस खबर को प्रमुखता से चलाने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सावन कुमार ने कड़ा संज्ञान लेते हुए इस मामले की त्वरित जांच कराते हुए शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की है।जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है।आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामले सामने आने पर नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी।शिक्षक के विरुद्ध चैनपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। शिक्षक को निलंबित करने के लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस मामले में चैनपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी रजत कुमार सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में शिक्षक के वायरल वीडियो मामले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला सही पाए जाने प्राथमिक दर्ज कराई गई है। लोकसभा चुनाव को ले जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है। सोशल मीडिया और विधि व्यवस्था पर जिला प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है। कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर चुनाव को कैमूर में स्वच्छ निष्पक्ष और भय मुक्त संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में त्वरित कार्रवाई हो रही है। वही इस मामले में जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि यह आदर्श आचार संहिता का जिले मे पहला मामला दर्ज हुआ है।
Posted inBihar