भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट में 111 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस लिस्ट में कई नामचीन चेहरे शामिल हैं। बंगाल की कृष्णानगर सीट से बीजेपी ने अमृता रॉय को अपना उम्मीदवार बनाया। इस सीट से टीएमसी ने महुआ मोइत्रा को उतारा है। सीधा मतलब ये है कि इस सीट पर महुआ मोइत्रा और राजमाता अमृता रॉय की सीधी टक्कर है। बीजेपी का महुआ के खिलाफ यह ट्रंप कार्ड माना जा रहा है। पिछली लोकसभा चुनाव ने महुआ ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। सुवेंदु अधिकारी की मौजूदगी में 20 मार्च को अमृता रॉय ने बीजेपी ज्वॉइन किया था। बता दें कि अमृता रॉय कृष्णानगर के ‘राजबाड़ी’ की राजमाता हैं। इतिहास के पन्नों में झांके तो बंगाल में खासकर नदिया जिले में कृष्णानगर राजपरिवार की जबरदस्त भूमिका रही है। 18वीं शताब्दी में राजा कृष्ण चंद्र देव के शासन में बंगाल में को कला को बढ़ावा देने में काफी काम हुए।