दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली में आप कार्यकर्ता और नेता प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सब को लेकर दिल्ली में पुलिस व्यस्था भी सक्रिय है। शनिवार को आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी और दिल्ली पुलिस के बीच जोरदार बहस हुई, जिसका वीडियो आतिशी ने एक्स पर शेयर किया है। इस वीडियो में आतिशी पुलिस वालों से कह रही हैं कि पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोका है। वह जबरन पुलिसकर्मियों को गाड़ी में बैठने के लिए कहती हैं। वहीं, कुछ अन्य कार्यकर्ता सड़क पर लेट गए। इस दौरान आतिशी ने कहा कि उन्हें घर और पार्टी ऑफिस जाने से रोका गया। पार्टी ऑफिस से निकलकर सौरभ भारद्वाज, मुकेश अहमद, आदिल अहमद खान और हम (आतिशी) घर जा रहे थे। रास्ते में पुलिस वालों ने उनकी गाड़ी रोक ली। आतिशी ने कहा कि पुलसकर्मी अब उन्हें घर भी नहीं जाने दे रहे हैं। वहीं, कार्यकर्ताओं ने पुलिस से कहा कि सभी विपक्षियों को गोली मार दें, ताकि बार उन्हें यह सब करने की जरूरत ही न पड़े। इस तरह से यह बहस काफी देर तक होती रही।