रूस की राजधानी मॉस्को में शुक्रवार रात हुए आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है. साल 2004 के बाद 20 सालों में हुआ यह अब तक का सबसे बड़ा और निंदनीय हमला बन गया है. जिसमें इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है और सैकड़ों लोग अभी भी अस्पताल में मौत से लड़ रहे हैं. बता दें कि साल 2004 में रूस में बेसलान स्कूल में ऐसा ही हमला किया गया था. हमले के बाद शनिवार को मॉस्को क्षेत्र के गवर्नर एंड्रे वोरोब्योव ने घटना स्थल का जायजा लिया.वह जब क्रोकस कन्सर्ट हॉल पहुंचे तो वहां के वीभत्स नजारे चौंकाने वाले थे. महज एक दिन पहले तो जो हॉल अपनी चमक-दमक, खूबसूरती और लैविश लुक के लिए जाना जाता था, अब वह राख के ढेर में तब्दील हो चुका है.
Posted inInternational