पिछले दिनों केंद्रीय रेल मंत्री ने वंदे भारत स्लीपर कोच के निर्माण की प्रगति को देखा था. वो निर्माण से जुड़ी प्रगति को देखने के लिए बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड ( BEML) पहुंचे थे. मौजूदा स्लीपर कोच में ट्रेन की छत और अपर बर्थ के बीच जगह कम होती है. इससे यात्री को परेशानी होती है. वैष्णव ने बताया कि वंदे भारत के नए स्लीपर कोच की बॉडी ज्यादा ऊंचाई वाली होगी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर छत को फिर से डिजाइन किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि छह महीने बाद 16 कोच वाली वंदे भारत के 10 स्लीपर कोच का ट्रायल किया जाएगा. वैष्णव ने कहा, ट्रायल सफल होने के बाद कोच का बड़े पैमाने पर निर्माण शुरू होगा
Posted inNational