पानसेमल
मुकेश खेरे की रिपोर्ट
एक ही दिन खोले गए राशन दुकान
राशन दुकान पर नहीं मिल रहा पर्याप्त मात्रा में राशन
पानसेमल प्रखंड के ग्राम कानसुल में इस माह पर्याप्त राशन नहीं मिलने के साथ महीने में एक ही दिन राशन दुकान खोलने के आरोप लगाए गए है। वही ग्रामीणों का आरोप है की राशन दुकान पर पर्याप्त मात्रा में इस माह राशन भी नहीं मिला है,ग्राम में स्थित राशन दुकान पर खड़की, कांसुल के साथ नरसिया फलिया के राशन दुकान के उपभोक्ता राशन प्राप्त करते है। वही लगभग 500 परिवारों को राशन 1 दिन में मिलना संभव नहीं है।शासन द्वारा वाहन से भी राशन प्रदान किया जाता है। साथ ही एक ग्रामीण ने बताया की वे CM हेल्पलाइन का सहारा भी ले चुके है,लेकिन समाधान नहीं हो पाया हे।एक अन्य ग्रामीण ने बताया की उन्हें 55 किलोग्राम अनाज मिलता है लेकिन इस बार केवल 43 किलो ही दिया गया है।इस समस्या के बारे में ग्राम के उपसरपंच प्रतिनिधि से पूछे जाने पर उन्होंने कहा राशन दुकान संचालक से बात करके सप्ताह में 2 बार दुकान खोलने का प्रयास किया जाएगा। खाद्य अधिकारी पानसेमल लवीना सोलंकी से पूछे जाने पर उन्होंने राशन दुकानों पर आवंटन नहीं होने के कारण विलंब होने एवं पीओएस मशीन में तकनीकी खराबी के कारण राशन वितरण नहीं होने की बात बताई।