देवीपुर थाना परिसर में होली को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक प्रशिक्षु डीएसपी रमाकांत रजक की अध्यक्षता में हुई । इसमें बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी एवं स्थानीय लोगों को देवीपुर थाना के नए थाना प्रभारी अशोक कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि होली रंगों का त्यौहार आपसी प्रेम भाईचारे एवं सौहार्द का संदेश देता है। ताकि आपसी भाईचारे बना रहे। होली के इस पावन पर रासायनिक रंगों के स्थान पर हर्बल रंगों का प्रयोग करने तथा पानी की बचाव के लिए पानी वाले रंगों के स्थान पर गुलाल व अबीर जैसे सूखे रंगों का प्रयोग कर होली का त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने न की अपील की। आगे उन्होंने कहा कि व हुड़दंग मचाने वाले आसामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना की – सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। जिसमें समय रहते असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई किया जा सके। अलर्ट मोड पर रहेगी। (होली मिलन समारोह में खूब उड़ा अबीर गुलाल एक दूसरे को दी होली की हार्दिक बधाई इस बीच देवीपुर थाना परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सभी पुलिसकर्मी व पब्लिक एक दूसरे को रंग में सरोवर कर दिया। इस खुशनुमा माहौल के बीच एक दूसरे को गले लगा कर बधाई देने का सिलसिला चला। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि यह एक अच्छी पहल आगे भी इस परंपरा बरकरार रहे। यह त्योहार आपसी प्रेम भाईचारे एवं स्वार्थ का संदेश देता है। हम सब प्रेम स्नेह से होली मनाएं।
Posted inJharkhand