रूस की राजधानी मॉस्को के पास क्रोकस कॉन्सर्ट हॉल में भीड़ पर बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीन से चार बंदूकधारियों ने एक साथ लोगों पर फायरिंग शुरू की दी, जिसमें 40 लोगों की मौत हुई है। शुरुआत में गोलीबारी की घटना में 12 लोगों के मारे जाने और 35 लोगों के घायल होने की बात कही गई थी। हमले के बाद स्वाट टीम (SWAT Teams) ने मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस की टीमें लोगों को निकालने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गई हैं हमलावरों ने विस्फोटकों का भी इस्तेमाल किया, जिससे हॉल में भीषण आग लग गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इमारत से भारी धुआं उठता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मॉस्को के पास क्रोकस कॉन्सर्ट हॉल में हुई गोलीबारी में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं और करीब 100 लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को बंधक भी बना लिया है। हालांकि, अभी तक बंधकों की स्थिति सफा नहीं हुई है। इस कारण सुरक्षा बल अंदर प्रवेश नहीं कर रहे हैं।
Posted inNational