दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात गिरफ्तार किया। 24 घंटे से भी कम समय में विरोध की आंच कोलकाता तक पहुंच चुकी है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ईडी की कार्रवाई और केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता के मुरलीधर सेन लेन पर भाजपा का प्रदेश मुख्यालय है। भाजपा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की झड़प इसी स्थान पर हुई। तख्तियों और पार्टी के झंडों के साथ पहुंचे आप कार्यकर्ताओं ने उत्पाद नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जब आप कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे उसी समय पार्टी कार्यालय में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता भी सड़क पर आ गए। जवाबी नारेबाजी के कारण तनाव बढ़ा और दोनों पक्षों के बीच नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर हालात पर काबू पाया।
Posted inNational WEST BENGAL