श्याम बाबा के देशभर में कई मंदिर हैं. कई मंदिर ऐसे हैं जो बहुत प्राचीन हैं और लोगों की आस्थाएं जुड़ी हुईं हैं. गांव धनकोट स्थित प्राचीन श्री श्याम बाबा प्रांगण में दो दिवसीय मेले का गुरुवार को शुभारंभ हुआ. मेले में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और दर्शन किए. इस मेले की तैयारियां कई दिन पहले से शुरू हो जाती हैं. श्रद्धालुओं का आना बुधवार से ही शुरू हो गया था. गुरुग्राम का श्याम बाबा मंदिर बहुत प्राचीन है. सालों से यहां पर होली से पहले दो दिवसीय भव्य मेला लगता आ रहा है, जिसके लिए भक्त काफी उत्साहित भी रहते हैं. मेले के लिए की गई खास व्यवस्थाएं गुरुवार को बड़ी संख्या में श्याम मंदिर में आए. कई लोग झंडा उठाए नाचते गाते दिखे. बाबा श्याम के दर्शन के लिए भक्तों की लाइन पूरे दिन लगी रही. श्री श्याम बाबा ट्रस्ट ने भक्तों के लिए प्रसाद और भंडारे की व्यवस्था की है. हालांकि मेले की पूरी व्यवस्था मैनेजमेंट ट्रस्ट, ग्राम पंचायत और ग्रामवासियों के साथ मिलकर की जाती है. ग्राम पंचायत द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पानी, साफ-सफाई, शौचालय व यातायात के लिए निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
Posted inNational