ग्वादर पोर्ट पर हुए हमले के बाद एक बार फिर खतरनाक मजीद ब्रिगेड का नाम आ गया है. जिसके लड़ाकों ने बलूचिस्तान में स्थित ग्वादर पोर्ट ऑथॉरिटी कॉम्प्लेक्स में हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग के साथ, इस हाई सिक्योरिटी एरिया में कई विस्फोट भी किए. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने 8 हमलावरों को मार गिराया है. इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के मजीद ब्रिगेड ने ली है. पाकिस्तान सरकार ने इन लोगों को चरमपंथी बताकर उन पर बैन लगाया हुआ है. इनमें सबसे पुराना संगठन बीएलए है. असलम अच्छो और बशीर ज़ेब ने मजीद ब्रिगेड की स्थापना की थी. कहा जाता है ये संगठन अफगानिस्तान में अच्छी खासी पकड़ रखता है. मजीद ब्रिगेड ने चीन और पाकिस्तान की नाक में दम कर रखा है. सैकड़ों सुरक्षाकर्मी और अरबों रुपये का खजाना खर्च कर देने के बाद भी दोनों देश इस ब्रिगेड पर काबू पाने में सफल नहीं हुए हैं.
Posted inNational