देवघर में शुक्रवार को प्रांतीय यादव महासभा जिला ईकाई के द्बारा स्थानीय नंदन पहाड़ स्थित सेवा धाम में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे यादव महासभा के सैंकड़ो लोग सम्मिलित हुए।सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान फगुआ गीतों पर सभी झूमते नाचते नजर आए। वही पर जिला अध्यक्ष नागेंद्र यादव,व्यवस्थापक भरत यादव, पूर्व जिला परिषद् सद्स्य महेन्द्र यादव, पूर्व मुखिया संजय यादव,मनोज यादव, रचना यादव सहित समाज के सैंकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर यादव महासभा के द्वारा समाजसेवी सूरज झा, आजसू जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य सहित दर्जनों गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।महासभा के संरक्षक पूर्व विधायक राजकिशोर प्रसाद यादव उर्फ पप्पू यादव, त्रिपुरारी यादव डी ए वी स्कूल के पूर्व निदेशक बीपी यादव जी महिला अध्यक्षा रचना यादव जी युवा अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव प्रखंड अध्यक्ष साथ हलदर यादव एवं यादव नंदकिशोर यादव श्याम सुंदर यादव सोमेश्वर, रचना यादव सोमेश्वर एवं यादव परिवार के हजारों यदुवंशी भाई बहन इस होली मिलन समारोह का आनंद लिया एवं रंगों के यह त्योहार से एक विशेष प्रेरणा ले कि हमें समझ में हमेशा चट्टानी एकता का प्रत्यक्ष प्रमाण देते हुए सफलता की ओर अग्रसर होते रहेंगे. इस कार्यक्रम का समापन एक गीत से की गई जिसके बोल हैं “आज बिरज में होरी रे रसिया॥ टेक होरी रे रसिया, बरजोरी रे रसिया॥ आज… कौन के हाथ कनक पिचकारी, कौन के हाथ कमोरी रे रसिया॥ आज… कृष्ण के हाथ कनक पिचकारी, राधा के हाथ कमोरी रे रसिया॥ आज…
Posted inJharkhand