वीडियो में देखा जा सकता है कि मृतक के कफन और पोस्टमार्टम में काम आने वाले सामान के साथ ही अपने लिए बोतल के पैसे मांगता है. कहता है कि उसे सरकार से कुछ नहीं मिलता है. सारा सामान उसे ही लाना पड़ता है. उसके शिकार पीड़ित अक्सर गरीब या दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले लोग बनते हैं. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. भले ही आपने अनेकों तरीके के अवैध वसूली करने वाले मामले जरूर सुने और देखे होंगे, लेकिन उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की इस अवैध वसूली को देखकर आप हैरान हो जाएंगे. मामला भी ऐसा कि मुर्दों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है. पोस्टमार्टम का सामान लाने के नाम पर उनके परिजनों से अवैध वसूली की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग अपनी सफाई देते हुए अवैध वसूली करने वाले कर्मचारी को पीआरडी का जवान बताकर अपनी बला टालने की कोशिश कर रहा है. मामला उधम सिंह नगर के पोस्टमार्टम हाउस का है. किसी दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से पोस्टमार्टम हाउस की देखभाल करने वाले व्यक्ति ने अवैध वसूली की।
Posted inNational Uttarakhand