प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर पड़ोसी देश भूटाान पहुंचे। पीएम मोदी 22 और 23 मार्च को आधिकारिक दौरे पर भूटान में रहेंगे। हालांकि पहले पीएम मोदी का भूटान दौरा 21-22 मार्च को होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण पीएम मोदी का यह दौरा टल गया था। और भारतीय विदेश मंत्रालय ने जल्द ही भूटान की सरकार से बात करके नई तारीखों के ऐलान की बात कही थी। हालांकि आपसी सहमति के बाद आज ही पीएम मोदी भूटान के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी के भूटान दौरे से स्थानीय लोग खुश। एक बच्चे ने बताया कि पीएम मोदी हमारे देश आए हैं, हमें इसकी बहुत खुशी है। पीएम मोदी का राजधानी थिंफू में हुआ जोरदार स्वागत। सड़क किनारे खड़े लोगों ने पीएम मोदी का अभिवादन किया। एयरपोर्ट पर भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।