बांका/कटोरिया – फार्मेसी महाविद्यालय में विश्व यक्ष्मा दिवस का आयोजन

बांका में राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय में विश्व यक्ष्मा दिवस 2024 का आयोजन किया गया। विदित हो कि विश्व यक्ष्मा दिवस प्रतिवर्ष 24 मार्च को मनाया जाता है। लेकिन इस वर्ष 24 मार्च को रविवार एवं होली का अवकाश होने के कारण आज ही विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम फार्मेसी महाविद्यालय के सभागार में सिविल सर्जन, बांका डॉक्टर अनिता कुमारी की अध्यक्षता में जिला संचारी रोग पदाधिकारी , डॉक्टर सोहेल अंजुम की उपस्थिति में हुई। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसमें ही एक दिवसीय Traning cum Workshop का आयोजन किया गया। पटना से आए विश्व स्वास्थ्य संगठन के परामर्शदाता डॉक्टर अवकाश सिन्हा द्वारा यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम से संबंधित जानकारी कार्यक्रम में उपस्थित बांका जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक,BCM , STS, STLS, NGO के प्रतिनिधियों के साथ – साथ पूर्ण रूप से उपचारित मरीज एवं TB चैंपियन को दी गई। अंत में जिले भर के 14 निक्षयमित्रों प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ NGO Rise Against Hunger India द्वारा TB चैंपियन एवं TB मुक्त मरीज को सम्मानित किया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *