प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने साल 2023 में भी इस तरह का फैसला लेने की घोषणा की थी. उनका यह निर्णय लेने का कारण देश को आर्थिक संकट से बचाना बताया जा रहा है. पाकिस्तान लगातार आर्थिक संकट से जूझ रहा है. देश को वित्तीय संकट से बचाने और आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके मंत्रियों ने अपनी सैलरी और दूसरे लाभ को छोड़ने का फैसला किया है. इसके अलावा पाकिस्तान की नई बनी सरकार की तरफ से वित्त पोषित विदेशी यात्राओं पर लगाम लगाने का फैसला किया गया है. मंत्रियों, सांसदों के अलावा सरकारी अधिकारियों को बिना पूर्व मंजूरी के सरकारी धन का इस्तेमाल करके विदेशी यात्राओं पर नहीं जाने का आदेश भी दिया गया है.
Posted inNational