बाबा अमरनाथ (Baba Amarnath Yatra) की इस साल की यात्रा 29 जून से शुरु होगी। इस साल की बाबा अमरनाथ की यात्रा रक्षा बंधन वाले दिन 19 अगस्त को संपन्न होगी। यात्रा 52 दिन की होगी। लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद प्रशासन का ध्यान बाबा अमरनाथ यात्रा पर केंद्रित होगा। यात्रा की तैयारियां शुरु हो गई है। सूत्रों ने बताया कि इस साल की बाबा अमरनाथ यात्रा की तैयारियों, यात्रा की अवधि, पंजीकरण शुरु करने समेत सभी संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।हालांकि बोर्ड की बैठक की अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यात्रा को 29 जून से शुरु करने की तैयारी है। यात्रा के लिए पंजीकरण इस महीने के अंत में शुरु किया जा सकता है। एडवांस पंजीकरण व विभिन्न बैंकों की शाखाओं में पंजीकरण होगा। इसकी विस्तार से जानकारी बोर्ड की बैठक से संबंधित जानकारी में मिलेगी।
Posted inNational