रंगों का पर्व होली 25 मार्च को उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए बाजार में रंग-बिरंगी पिचकारियों और रंग-गुलाल की दुकानें सज गई हैं। पिचकारियों में बच्चों के लिए अनेक वैरायटियां हैं, वहीं बड़ों के लिए हर्बल रंग और गुलाल दुकानों पर मौजूद हैं। इस बार होली पर भी राजनीतिक रंग चढ़ा नजर आ रहा है। पिचकारियों पर बाहुबली से लेकर मोदी और योगी के फोटो भी नजर आ रहे है। लंबे पाइप वाली पिचकारियां भी इस बार बाजार में बिकने आई हैं।होली से पहले नए और पुराने शहर में रंग और पिचकारी के बाजार सज गए हैं। बाजार में इस बार चायना पिचकारियों की अपेक्षा देसी पिचकारियों की अधिक मांग है। बच्चों के लिए खास तौर पर टैंक गन, डोरेमॉन, पिचकू पिचकारी, छोटा भीम और मोटू-पतलू की अनेक वैरायटियां मौजूद हैं, वहीं लंबे पाइप वाली पिचकारी भी बाजार में बिकने आई है।